रोहतक की खस्ताहाल सड़कों और गंदी पेयजल आपूर्ति पर सदन में भड़के विधायक

Girish Saini

रोहतक की खस्ताहाल सड़कों और गंदी पेयजल आपूर्ति पर सदन में भड़के विधायक
MLA B B Batra

रोहतक। हरियाणा विधानसभा में रोहतक शहर की खस्ताहाल सड़कों और गंदे पेयजल को लेकर कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप एवं रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा राज्य सरकार से काफी खफा नजर आए। सरकार को घेरते हुए बतरा ने कहा कि 64000 करोड़ का कर्ज लेकर सरकार प्रदेश को कहां ले जा रही है। पिछली बार सरकार ने 53000 करोड़ कर्ज लिया था। इससे जाहिर है कि सरकार चलाने के लिए इनके पास धन नहीं है। रेवेन्यू डेफिसिट पर सदन में बोलते हुए रोहतक से विधायक बतरा ने कहा कि प्रांत का 18000 करोड़ रेवेन्यू डेफिसिट है। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्जा लेकर तो कोई भी सरकार चला लेगा। राज्य की भाजपा सरकार कर्ज लेकर घी खा रही है। रोहतक शहर से भेदभाव की बात करते हुए विधायक बतरा ने रोहतक नगर निगम के भाजपा पक्ष के मेयर के बयान का हवाला देते हुए कहा कि रोहतक नगर निगम को विकास कार्यों के लिए मात्र 3 करोड़ मिले। इससे बाकि निगमों के हाल का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता पर परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी तो थोप रही है, लेकिन शहरों के विकास पर ध्यान नहीं है। गंदे पेयजल की आपूर्ति पर भड़के बतरा ने कहा कि प्रांत को ग्रहण लग गया है। शहरों में सड़कें टूटी पड़ी हैं, सीवरेज सिस्टम ठप है। जनता को पीने के लिए साफ पानी तक नसीब नहीं है। विधायक बतरा ने कहा कि सरकार नागरिकों को कम से कम पैदल चलने लायक ठीक सड़क और पीने के लिए साफ पानी तो दे। उन्होंने ग्रीन बेल्ट में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर भी राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की बात करते हैं। लेकिन अधिकारी कार्य नहीं करते तो वो भी प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत आता है। सदन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2434 व्यवसायिक भवन ग्रीन बेल्ट में बने हुए हैं। फिर ग्रीन बेल्ट कानून की जरूरत ही क्या है, जब इसे लागू ही नहीं किया जा रहा। कब तक ये सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने सदन में जवाब मांगा कि क्या सरकार इस पर कोई कार्रवाई करेगी।