टी20 महिला वर्ल्ड कपः रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

palak sharma report

टी20 महिला वर्ल्ड कपः रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. पाकिस्तान ने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य रखा था. ऋचा घोष ने 20 गेदों में पांच चौके की मदद से नाबाद 31 रन बनाए वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 58 रनों की साझेदारी निभाई और भारत को जीत दिलाई. पाकिस्तान के 150 के लक्ष्य के जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत की और तेज़ रन बटोरने शुरू किए. हालांकि छठे ओवर की तीसरी गेंद पर यास्तिका भाटिया 20 गेंदों पर 17 रन बना कर आउट हो गईं लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने अपने स्ट्रोक प्ले करना जारी रखा. पावरप्ले में भारतीय महिला टीम ने 1 विकेट पर सात से अधिक के रन रेट के साथ 43 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम की दूसरी ओपनर शेफाली वर्मा मैच के 10वें ओवर में छक्का लगाने की कोशिश में आउट हो गईं. शेफाली ने 25 गेंदों पर 33 रन बनाए. उन्हें बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ नश्रा संधु ने आउट किया. इसी ओवर की चौथी गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स स्टंप आउट होने से बचीं. संधु ने अपने इस ओवर ने भारत की रन गति पर अंकुश लगा दिया और एक विकेट लेने के साथ केवल दो ही रन बनने दिए. दूसरा विकेट गिरने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान में उतरीं और तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए. लेकिन हरमनप्रीत 12 गेंदों पर दो चौके की मदद से 16 रन बना कर आउट हो गईं. हरमनप्रीत कौर को भी नश्र संधु ने ही आउट किया. कप्तान हरमनप्रीत के आउट होने तक भारत ने तीन विकेट पर 93 रन बनाए. इसके बाद ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिए और अपनी शानदार पारियों की बदौलत भारत को जीत दिलाई. जेमिमा रोड्रिग्स को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया. इस मैच में टॉस जीत कर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में कप्तान बिस्माह मारूफ़ की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत चार विकेट पर 149 रन बनाए. बिस्माह मारूफ़ ने अंत तक आउट हुए बग़ैर 55 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली. यह भारत के ख़िलाफ़ मारूफ़ का दूसरा अर्धशतक है. हालांकि इस मैच में पाकिस्तान की पारी का रुख आएशा नसीम ने बदला जिन्होंने केवल 25 गेंदों पर दो छक्के और इतने ही चौके की मदद से 43 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से मुनीबा और जावेरिया ने पारी की शुरुआत की. भारतीय गेंदबाज़ी की शुरुआत रेणुका ठाकुर ने की और पहले ओवर में केवल तीन रन बनने दिए. हरमनप्रीत सिंह ने अगला ओवर दीप्ति शर्मा को थमाया और दूसरे गेंद पर ही जावेरिया ने रिवर्स स्वीप के साथ चौका जड़ दिया. दीप्ति के इस पहले ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर सात रन बन गए. लेकिन दीप्ति अपनी अगली गेंद पर जावेरिया को छकाने में कामयाब रहीं. यह गेंद जावेरिया के बल्ले से लग कर शॉर्ट फ़ाइनलेग पर गई और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कोई चूक नहीं की. पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट 10 रन के योग पर गंवाया. इसके बाद पिच पर पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ़ आईं और उन्होंने दीप्ति के अगले (दूसरे) ओवर में लगातार दो चौके जड़ कर धीमी हो गई रन गति को 6 के औसत पर पहुंचाया. दीप्ति के इस ओवर में 10 रन बने. चार ओवरों के बाद भारतीय कप्तान ने अपनी अनुभवी बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया. लेकिन पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने इस ओवर में भी रन गति को बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा और एक चौका समेत सात रन बटोरे. छठे ओवर में पाकिस्तान ने फिर आठ रन जोड़े. इसके साथ ही पावर प्ले के छह ओवरों में पाकिस्तान ने एक विकेट पर 39 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सातवां ओवर बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को थमाया. इस ओवर की पांचवी गेंद को पाकिस्तान की ओपनर विकेटकीपर मुनीबा अली आगे बढ़ कर शॉट लगाना चाहती थीं लेकिन राधा यादव ने अपनी फिरकी से उन्हें छका दिया और गेंद सीधे विकेटकीपर ऋचा घोष के ग्लव्स में गई और उन्होंने विकेट चटकाने में कोई ग़लती नहीं की. मुनीबा अली ने 14 गेंद पर 12 रन बनाए और पाकिस्तान का दूसरा विकेट 42 रन के योग पर गिरा. अगले ओवर में पूजा वस्त्राकर गेंदबाज़ी करने आईं. इस ओवर की तीसरी गेंद पर उनके सामने थीं पाकिस्तान की मध्यक्रम की अनुभवी बल्लेबाज़ और ऑलराउंडर निदा डार. निदा अभी अभी पिच पर आई थीं और इस मैच में केवल दूसरे गेंद का सामना कर रही थीं. पूजा वस्त्राकर ने इस गेंद को बाउंस किया जिसे निदा डार ने पुल करना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले को छू कर विकेट के पीछे चली गई. हालांकि भारतीय टीम की अपील पर अंपायर ने आउट नहीं दिया. भारतीय कप्तान ने रिव्यू लिया और अल्ट्रा एज़ में दो बार स्पाइक दिखा. गेंद उनके बल्ले और ग्ल्वस से लग कर पीछे गई दिख रही थी. लिहाजा थर्ड अंपायर ने निदा डार को आउट दे दिया. निदा डार के आउट होने के बाद पाकिस्तान की रन गति धीमी पड़ गई. पाकिस्तान ने 9 ओवर तक 50 रन. 10 ओवर तक 58 रन और फिर 11वें ओवर तक 61 रन पूरे किए. 12वीं ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने चौका लगाया लेकिन अगले ओवर की पहली गेंद पर ही सिद्रा अमीन राधा यादव की गेंद पर आउट हो गईं. पाकिस्तान का चौथा विकेट 68 रन पर आउट हुआ. इसके बाद आएशा नसीम पिच पर आईं और 16वें ओवर में उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान ने 18 रन बटोरे. इसके बाद पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया और दोनों बल्लेबाज़ों ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. पाकिस्तान ने अंतिम चार ओवरों में 40 रन बटोरे. एक समय जो रन गति 5 के क़रीब पहुंच चुकी थी उसे इन दोनों बल्लेबाज़ों ने 7.5 के के ऊपर पहुंचा दिया. दोनों बल्लेबाज़ों ने पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की साझादारी निभाई और पाकिस्तान का स्कोर 149 रन पर ले गईं. भारत की ओर से राधा यादव ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए. वहीं पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिले.