रसायन मुक्त खेती ही कृषि का भविष्य: पवन जिंदल

Girish Saini Reports

रसायन मुक्त खेती ही कृषि का भविष्य: पवन जिंदल
रसायन मुक्त खेती ही कृषि का भविष्य: पवन जिंदल

रोहतक। रसायन मुक्त खेती ही कृषि का भविष्य है। स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए आज जरूरत है कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाए। यह बात प्रतिष्ठित विचारक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघ संचालक पवन जिंदल ने कही। वह सोमवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर स्थित नैचुरल फार्मिंग फार्म की विजिट कर रहे थे। पवन जिंदल ने इस दौरान छात्राओं को प्राकृतिक खेती की महत्ता से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए पौष्टिक खानपान का होना जरूरी है। उन्होंने एमडीयू द्वारा नैचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देने तथा इस बारे में समाज को जागरूक करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। पवन जिंदल ने इस पहल के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह एवं उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने नैचुरल फार्मिंग परियोजना के बारे में पवन जिंदल को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एमडीयू नैचुरल फार्मिंग बारे विद्यार्थियों एवं समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है। नैचुरल फार्मिंग कोऑर्डिनेटर एवं बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो. विनिता हुड्डा ने इस फार्म में सब्जियों के उत्पादन के लिए अपनाई जा रही प्राकृतिक पद्धतियों से अवगत कराया। इस मौके पर चीफ वार्डन प्रो. सपना गर्ग, डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. प्रतिमा रंगा, वार्डन राजबाला सांगवान, आईएचटीएम निदेशक प्रो. संदीप मलिक, डॉ. सर्वजीत सिंह गिल सहित हास्टल स्टाफ एवं छात्राएं मौजूद रही।