सांस्कृतिक प्रदर्शन का महाकुंभ संपन्न, ओवरआल ट्राफ़ी के एल मेहता कॉलेज, फरीदाबाद के नाम।

Girish Saini Reports

सांस्कृतिक प्रदर्शन का महाकुंभ संपन्न, ओवरआल ट्राफ़ी के एल मेहता कॉलेज, फरीदाबाद के नाम।

रोहतक। गीत, संगीत, नृत्य, ललित कला और साहित्यिक इवेंट्स का महाकुंभ यूनिफेस्ट 2023 सोमवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में संपन्न हो गया। एमडीयू के इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल की ओवरऑल ट्रॉफी के एल मेहता कॉलेज, फरीदाबाद ने जीती। रनर्स अप का खिताब यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स की टीम को मिला। यूनिफेस्ट 2023 के समापन समारोह के मुख्यातिथि हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला ने विजयी टीमों को पुरस्कृत किया। प्रो. कुठियाला ने कहा कि यूनिफेस्ट 2023 में प्रतिभागियों का उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रदर्शन रियलिटी शो के कलाकारों को भी मात देता है। उन्होंने कहा कि साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियां उच्च शिक्षा का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने आगामी वर्ष से प्रत्येक राज्य विश्विद्यालय के उत्कृष्ट सांस्कृतिक आइटम्स को उच्च शिक्षा परिषद की ओर से पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की। एमडीयू रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने अपने संबोधन में कहा कि साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियां में हिस्सा लेना महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस अवसर पर मधुर गीत प्रस्तुति से उपस्थित जन को झूमा दिया। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. राजकुमार ने स्वागत भाषण दिया। निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने मंच संचालन किया। सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने कार्यक्रम समन्वयन सहयोग दिया। यूनिफेस्ट 2023 के अंतिम दिन टैगोर सभागार में कव्वाली और लोक नृत्यों की बहार रही। टैगोर सभागार की गैलेंट्री गैलरी में फोटोग्राफी और रंगोली की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा राधाकृष्णन सभागार में अभिभावकों, शिक्षकों और सैनिकों को समर्पित गीत प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। समापन कार्यक्रम में टीका राम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान सुरेंद्र दहिया, वैश्य शिक्षण संस्थान के प्रधान नवीन जैन और सचिव राजेंद्र बंसल, सैनी शिक्षण संस्थान प्रधान धर्म सिंह दहिया, डीपीजी इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम के अध्यक्ष गोपी चंद गहलोत, साउथ प्वाइंट शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष दिलबाग सिंह खत्री, हिंदू शिक्षण संस्थान के प्रधान सुदर्शन के ढींगड़ा, बीएड/एमएड कॉलेज एसोसिएशन प्रधान डा. राजेंद्र रस्तोगी विशिष्ट अतिथि रहे। युवाओं के उत्साह व उल्लास तथा साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतिभा प्रदर्शन का ये मेगा इवेंट मधुर यादें छोड़ गया।