शून्य भेदभाव दिवस के अवसर पर गांव बैंसी में शैक्षणिक प्रतियोगिता आयोजित।

Girish Saini Reports

शून्य भेदभाव दिवस के अवसर पर गांव बैंसी में शैक्षणिक प्रतियोगिता आयोजित।

रोहतक। उपायुक्त यशपाल के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में शून्य भेदभाव दिवस के अवसर पर जिला के गांव बैंसी में आईसीएस कोचिंग सेंटर पर शैक्षणिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। शैक्षणिक प्रतियोगिता में मनप्रीत प्रथम, दिव्या दूसरे और तन्नू तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को ट्रॉफी भेंट की गई। प्रतियोगिता में अन्य दस स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी राकेश कंबोज, ज्योति, श्रीभगवान, मोना, पवन राठी, संतोष, पूजा सहित अन्य प्रतिभागी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।