पावर लिफ्टिंग में जीजेयू के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन।
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दो खिलाड़ियों ने वर्ल्ड पॉवरलिफ्टिंग कॉंग्रेस इंडिया खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। यह प्रतियोगिता वर्ल्ड पॉवरलिफ्टिंग कॉंग्रेस इंडिया द्वारा नोएडा में आयोजित की गई। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने मंगलवार को विजेता खिलाड़ियों सम्मानित किया। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों ने खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। खेल निदेशक डॉ. एस.बी. लुथरा ने बताया कि वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग कॉंग्रेस इंडिया की खेल प्रतियोगिताओं में विनल कम्बोज ने 90 किग्रा भार वर्ग में 637.5 किग्रा वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुमित कुमार ने इस प्रतियोगिता में 82.5 किग्रा भार वर्ग में 510 किग्रा वजन उठाकर तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में सुमित कुमार ने 227.5 किग्रा वजन उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. धमेन्द्र कुमार व डॉ. हरदेव सैनी मौजूद रहे।