शास्त्रीय गायक पं. इमान दास के गायन पर जमकर झूमे संगीत प्रेमी।
Girish Saini Reports

रोहतक। एमडीयू के टैगोर सभागार में आयोजित रंग सुर कार्यक्रम के तहत पटियाला घराना के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उत्कृष्ट शास्त्रीय गायक पं. इमान दास द्वारा गायन की शानदार प्रस्तुति दी गई। पं. इमान दास ने कार्यक्रम की शुरुआत राग हंस ध्वनि में-तेरा भाग जागा बंदिश गाकर की। डॉ. रवि पाल ने हारमोनियम पर संगत देते हुए अपने सुंदर वादन द्वारा उपस्थित जन को झूमा दिया। तबले पर संगत दिल्ली घराने से प्रशिक्षित तथा वर्तमान में तालशाला तबला एकेडमी में कार्यरत अमृतेश कुमार ने दी। संगीत विभाग के छात्र नकुल और रोहित ने मंच पर तानपूरे पर संगत दी। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने जीवन में संगीत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए संगीत को जीवन का अभिन्न अंग बताया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने पं. इमान दास की प्रस्तुति को सराहते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. विमल ने आभार जताया। निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी तथा डॉ. गीता पाठक ने मंच संचालन किया। संगीत विभाग के डॉ. अशोक वर्मा, डॉ. सुरेन्द्र, रामकुमार, डॉ. नीरज, सुभाष व ललित ने आयोजन सहयोग दिया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मी, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं नगर के संगीत प्रेमी मौजूद रहे।