रेप के आरोपी का मेडिकल कराने अस्पताल ले गई थी पुलिस, बाथरूम की खिड़की तोड़कर हुआ फरार

palak sharma report

रेप के आरोपी का मेडिकल कराने अस्पताल ले गई थी पुलिस, बाथरूम की खिड़की तोड़कर हुआ फरार

नई दिल्ली: नोएडा के जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए लाया गया रेप का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. इस बात का पता चलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुट गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नोएडा जोन के डीसीपी इस मामले में जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. वहीं, आरोपी को मेडिकल कराने के लिए लेकर गए हेड कॉन्स्टेबल और होमगार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.