*राजसमंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एमपी के हथियार सप्लायर समेत तीन बदमाश गिरफ्तार, 6 देशी पिस्टल और 25 जिंदा कारतूस बरामद*

ravinder singh report

*राजसमंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एमपी के हथियार सप्लायर समेत तीन बदमाश गिरफ्तार, 6 देशी पिस्टल और 25 जिंदा कारतूस बरामद*

राजसमंद 21 दिसंबर। जिले की आमेट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर एमपी के एक हथियार सप्लायर एवं अवैध हथियार खरीदने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 6 देसी पिस्टल एवं 25 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा व सीओ नरेश कुमार शर्मा के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा हथियार सप्लायर मोलक सिंह पुत्र प्रधान सिंह निवासी थाना गोगावा जिला खरगोन मध्य प्रदेश एवं खरीदार किशन लाल गायरी पुत्र भंवरलाल व बालूराम जाट पुत्र डालचंद निवासी थाना कुंवारिया जिला राजसमंद को गिरफ्तार किया गया है। एसपी चौधरी ने बताया कि किशन लाल गायरी के विरुद्ध केलवा थाने में गत वर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज हुआ तो वह पुलिस से बचने इंदौर की तरफ भाग गया। काम करने के दौरान उसकी पहचान मोलक सिंह सिकलीगर के साथ हुई। मोलक सिंह से 15000 रुपये में देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस खरीद कर यह अपने गांव के आसपास नौजवान लड़कों को अधिक मुनाफा कमा बेच देता था। 19 दिसंबर को किशनलाल ने मोलक सिंह को 4 देशी पिस्टल व 15 जिंदा कारतूस का ऑर्डर देकर राजसमंद बुलाया। मुरडा सरहद क्षेत्र में गोवलिया जाने वाले रास्ते के पास दोनों अभियुक्त हथियार चेक कर लेनदेन कर रहे थे। इसी दौरान आमेट थाना पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस को देख दोनों बाइक से भागने लगे, जिन्हें टीम ने घेर कर पकड़ लिया। इनके पास से टीम ने 4 देशी पिस्टल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किये गए। पूछताछ में किशन लाल ने बताया कि मोलक सिंह से कुछ समय पहले खरीदे हथियार में से उसने एक पिस्टल व सात जिंदा कारतूस घर पर रख रखे हैं और एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बालूराम जाट को बेच दिया। इस सूचना पर किशन के घर और बालूराम के पास से 2 देशी पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। --------------