अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय यूथ फेस्टिवल में भाग लेगा एमडीयू का दल

Girish Saini Reports

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय यूथ फेस्टिवल में भाग लेगा एमडीयू का दल

रोहतक। एमडीयू का एक सांस्कृतिक दल 24 से 28 फरवरी तक जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलुरू में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय यूथ फेस्टिवल में भाग लेगा। इस सांस्कृतिक दल ने डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार, निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी तथा सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी की अगुवाई में कुलपति प्रो राजबीर सिंह से भेंट की। कुलपति ने इस सांस्कृतिक दल को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। कुलपति की पत्नी डॉ. शरणजीत कौर भी ने इस टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने बताया कि टीम एमडीयू 14 इवेंट्स- फोटोग्राफी, रंगोली, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, मेंहदी, काटूर्निंग, क्ले मॉडलिंग, वन एक्ट प्ले, माइम, स्किट, एलोक्यूशन, डिबेट तथा फोक डांस में भाग लेगी। सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी इस टीम के इंचार्ज होंगे।