12 साल में इतनी बदल गई हैं तापसी पन्नू,
palak sharma report
तापसी पन्नू ने साल 2010 में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. तब से लेकर अब तक तापसी के लुक्स में काफी बदलाव देखे गए हैं. देखें तापसी की कुछ अनदेखी तस्वीरें.. हिंदी सिनेमा में तापसी पन्नू ने खासा नाम कमा लिया है. अब उनका नाम टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में लिया जाता है और निर्माता भी उन पर वैसा भरोसा दिखा रहे हैं जो ए ग्रेड हीरोइनों को हासिल होता है. एक्ट्रेस को पर्दे पर तो आपने खूब देखा होगा, लेकिन अपने डेब्यू से लेकर स्टारडम हासिल करने तक उनका लुक्स पहले से काफी बदला है. चलिए दिखाते हैं उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें.. तापसी उन हीरोइनों में से हैं, जिन्होंने फिल्मों में काम कर के पहचान अपने दम पर बनाई है. हिंदी सिनेमा में एंट्री से पहले वह साउथ इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं. साल 2010 में आई झुम्मंडी नादम से एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था. उस वक्त उनकी झलक देखकर जाहिर है आप पहचान नहीं पाएंगे. (फोटो क्रेडिट - गूगल) बॉलीवुड में कदम तापसी ने फिल्म तापसी ने अदाकारी के साथ अपने लुक्स पर भी काम किया है. अब वह पहले से ज्यादा ग्लैमरस नजर आती हैं.'चश्मेबद्दूर' से रखा था. हालांकि, उन्हें पहचान फिल्म 'पिंक' से हासिल हुई.इसके बाद एक्ट्रेस ने कई एक से एक फिल्में कीं. कम लोग जानते होंगे कि तापसी एक्ट्रेस बनने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं.अब तापसी अपने लेटेस्ट फोटोशूट के जरिए सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं