President Visit Gorakhpur: राष्ट्रपति के स्वागत को सजकर तैयार हुआ गीता प्रेस, फूलों से सजाया गया लीला चित्र मंदिर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए गीता प्रेस सजकर तैयार हो गया है।

President Visit Gorakhpur: राष्ट्रपति के स्वागत को सजकर तैयार हुआ गीता प्रेस, फूलों से सजाया गया लीला चित्र मंदिर

शुक्रवार को सुबह से लेकर देर रात तक तैयारियां युद्ध स्तर पर चलती रहीं। लीला चित्र मंदिर को भी देर रात सुगंधित फूलों से सजा दिया गया। गीता प्रेस परिसर के साथ ही क्षेत्र में सुबह से लेकर रात तक प्रशासनिक व पुलिसराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को शाम पांच बजे गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ करेंगे। वे गीता प्रेस में एक घंटे रहेंगे। इस दौरान वे 24 मिनट तक लीला चित्र मंदिर में ऐतिहासिक चित्रों के दर्शन करेंगे। इस दौरान गीता प्रेस प्रबंधन से जुड़े लोग उन चित्रों की बारीकियां और ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य के महत्व को बताएंगे। इसी दौरान गीता प्रेस के ट्रस्टियों का परिचय भी राष्ट्रपति से कराया जाएगा। उसके बाद राष्ट्रपति मंच पर जाएंगे।राष्ट्रपति के लिए 50 फीट चौड़ा व 100 फीट लंबा मंच बनाया गया है। इसके बाद 15 फीट की दूरी पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। करीब साढ़े तीन सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। महिला अतिथियों के लिए एक अलग ब्लॉक बनाया गया है। जर्मन हैंगर पंडाल के साथ ही एसी, कूलर और पंखे की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। गीता प्रेस के ट्रस्टी व प्रबंधन से जुड़े जो लोग राष्ट्रपति से मिलेंगे, उन सभी का एहतियातन परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के तहत आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। गीता प्रेस के प्रबंधक डॉ. लालमणि तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। देर रात लीला चित्र मंदिर में सजावट का काम भी पूरा कर लिया गया। राष्ट्रपति लीला चित्र मंदिर में 15 मिनट और मंच पर 45 मिनट रहेंगे। समारोह में साढ़े तीन सौ लोगों के शामिल होने की व्यवस्था की गई है।