नशीली दवाइयों सहित गिरफ्तार

Girish Saini Reports

नशीली दवाइयों सहित गिरफ्तार

रोहतक। रोहतक पुलिस की एएनसी स्टाफ टीम ने गश्त के दौरान गाड़ी सवार युवक को नशीली दवाइयों सहित गिरफ्तार किया है। युवक के पास से दवा की 200 बोतल (टस्कलिस-टी) बरामद हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल टीम पंकज सिंह ने बताया कि बस स्टैंड चौक नजदीक अनाज मंडी महम के पास गश्त के दौरान एएनसी की टीम ने सूचना के आधार पर महम लाखनमाजरा रोड नजदीक गांव खेड़ी महम के पास नाकाबंदी कर असना से महम की ओर से आ रहे गाड़ी सवार युवक को शक के आधार पर काबू किया। गाड़ी चालक युवक की पहचान सुरेंद्र निवासी किशनगढ़ के रूप में हुई है। गाड़ी की तलाशी के दौरान सीट पर रखे प्लास्टिक कट्टा से 200 बोतल (प्रत्येक 100 एमएल) टस्कलिस-टी की बरामद हुई है। यह सिरप नशीली दवाई है तथा प्रतिबंधित दवाईयों की श्रेणी में आती है। जांच के दौरान आरोपी के दूसरे साथी सुरेन्द्र निवासी सात रोड हाल किरायेदार इमलीगढ महम को भी गिरफ्तार किया गया है।