इनामी आरोपी गिरफ्तार, एक करोड़ 15 लाख रुपये की कॉपर वायर से भरा ट्रक लूटने में था शामिल।

Girish Saini Reports

इनामी आरोपी गिरफ्तार, एक करोड़ 15 लाख रुपये की कॉपर वायर से भरा ट्रक लूटने में था शामिल।

रोहतक। रोहतक पुलिस की सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने वर्ष 2018 मे सांपला क्षेत्र से कॉपर वायर से भरे ट्रक की लूट की वारदात में शामिल फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस फरार चल रहे आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ उपनिरीक्षक अनेश कुमार ने बताया कि गांव नैनू जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) निवासी बदन सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह संरक्षक मेन पावर सर्विस बावल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। 19.02.18 को ट्रक नंबर RJ-06GA-7916 गुजरात से कॉपर वायर लेकर बावल आया था। जिसका चालक प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी संजय व उत्तर प्रदेश निवासी युवक कंडक्टर था। उसकी ड्यूटी बतौर सिक्योरिटी गार्ड ट्रक को बावल से गाजियाबाद पहुंचाने की लगी थी। रात करीब साढ़े 10 बजे ट्रक नया बांस व भैसरु गांव के बीच पहुंचा तो ड्राईवर ने पेशाब करने के लिए ट्रक रोक दिया। तभी ट्रक के आगे आकर एक कार रुकी जिसमें से उतरे चार व्यक्तियों ने उसे ट्रक से नीचे उतारकर बंधक बना लिया। काफी दूर चलने के बाद आरोपी उसे उत्तर प्रदेश में रामपुर में फेंककर फरार हो गए। काफी तलाश करने के बाद भी ट्रक, चालक संजय व कंडक्टर के बारे में कुछ पता नहीं चला। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रक में 21 टन कॉपर वायर थी। जिसकी कीमत 1 करोड़ 15 लाख रुपये है। जांच में पाया गया कि चालक व कंडक्टर ने अपने साथियो के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात में शामिल आरोपी ने बताया कि उन्होंने अपने साथी धरौली मधपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी रोशन अली, शेखचन्द उर्फ बल्ले व कौहन्डौर जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी महबुब अली उर्फ खुजे व अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। लूट के मास्टर माईड रोशन अली व महबुब अली उर्फ खुजे ने ट्रक चालक संजयपाल व शेखचन्द के साथ मिलकर ट्रक लूटने का प्लान तैयार किया। प्लान के मुताबिक ही चालक संजयपाल ने रात के समय सुनसान जगह पर ट्रक को रोक कर अपने साथियों को सूचित कर दिया। इन्नोवा गाड़ी में सवार रोशन अली, रवि, सलमान व उसके दोस्तों ने सिक्योरिटी गार्ड बदन सिंह को बंधक बनाकर गाड़ी में डाल लिया। ट्रक चालक संजय, कंडक्टर शेखचन्द व रवि ट्रक को गाजियाबाद के रास्ते यमूना एक्सप्रेस वे पर ले गए। रोशन अली अपने दोस्तों के साथ बंधक सिक्योरिटी गार्ड को रामपुरा (उत्तर प्रदेश) में उतारकर यमूना एक्सप्रेस वे पर आ गए। सभी आरोपी टोल प्लाजा के पास इकट्ठा हुए जहां पर महबूब अली उर्फ खुज्जे भी मौजूद था। रोशन अली व महबूब अली ने अपने साथी मोसिन अली के साथ मिलकर धुलिया (गुजरात) में रवि के नाम से गोडाउन किराये पर लिया। रोशन अली, महबूब अली व मोसिन अली ने गोडाउन में कॉपर वायर को रखकर आगे बेचा है। जांच के दौरान सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने छापेमारी करते हुए 09.01.2023 को वारदात में फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी आरोपी अरमान अली वासी भिकनपुर जिला सुलतानपुर उतर प्रदेश को होडल से गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल आठ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।