यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल का बारहवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
गिरीश सैनी Report

रोहतक,। सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को जारी 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्थानीय यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल केविद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस बेहतरीन परीक्षा परिणाम पर खुशी जताई।उन्होंने इस उपलब्धि के लिए कैंपस स्कूल के 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों, स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिकव सभी शिक्षकों को बधाई दी। यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने बताया कि साइंस स्ट्रीम में नैंसी ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में टॉपकिया। देवज्योति 91 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा जीवेश 90 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। उन्होंने बताया किकामर्स स्ट्रीम में पुनित 87.2 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर बना। गौरव ने 82.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा तथा आकाश ने 77.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रो. सोनिया मलिक ने 12 वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सभी विद्यार्थियों कोउनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की मेहनत, विश्वविद्यालय प्रशासन एवंअभिभावकों के सहयोग को दिया।