शिक्षक पद हेतु आज से करें आवेदन... निकली बंपर वैकेंसी

Sangeeta Tanwani report

शिक्षक पद हेतु आज से करें आवेदन... निकली बंपर वैकेंसी

राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। आज से शिक्षकों के 48,000 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए रीट पास कर चुके अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 19 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 25 से 28 फरवरी तक सब्जेक्ट के आधार पर रिटन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जिस में सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। निर्धारित योग्यता अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उनका राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित रीट परीक्षा पास होना चाहिए। फीस शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 450 रुपए, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 350 रुपए, एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 250 रुपए फीस जमा करनी होगी।