असफलता हार नहीं, अपितु सफलता की तरफ बढ़ता हुआ एक कदम: प्रो. दिव्या

Girish Saini Reports

असफलता हार नहीं, अपितु सफलता की तरफ बढ़ता हुआ एक कदम: प्रो. दिव्या

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में बुधवार को प्रेरणादायी व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च की प्रोफेसर एवं मोटीवेशनल स्पीकर डा. दिव्या मल्हान ने बतौर मुख्य वक्ता ये व्याख्यान देते हुए विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि असफलता हार नहीं है, अपितु सफलता की तरफ बढ़ता हुआ एक कदम ही है, एक नई शुरूआत की पहल है। उन्होंने जीवन में तनाव से पार पाने के टिप्स देते हुए विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली के साथ खुशहाल जीवन जीने का मूलमंत्र दिया। डा. दिव्या मल्हान ने प्रेरक प्रसंगो से विद्यार्थियों को सकारात्मक नजरिए के साथ जीवन का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डीन, फैकल्टी आफ फार्मासुयटिकल साइंसेज प्रो. संजू नंदा ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया तथा विद्यार्थियों को जीवन में पॉजीटिव एटीट्यूटड के साथ आगे बढऩे के लिए मोटीवेट किया। प्रो. अंजू धीमान ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।