पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक सतर पर एकजुट होकर सामूहिक प्रयास करना होगा: प्रो. राजेश

Girish Saini Reports

पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक सतर पर एकजुट होकर सामूहिक प्रयास करना होगा: प्रो. राजेश

रोहतक। स्वच्छ पर्यावरण ही जीवन का आधार है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक सतर पर एकजुट होकर सामूहिक प्रयास करना होगा। भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए लोगों को पर्यावरण के प्रति अभी से ही संवेदनशील होने की ज़रूरत है। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की डीन, लाइफ साइंसेज एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. राजेश धनखड़ ने बुधवार को लोक प्रशासन विभाग द्वारा आज पर्यावरण निम्नीकरण और जलवायु परिवर्तन विषय पर आयोजित विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता व्यक्त किए। अपने संबोधन में प्रो. राजेश धनखड़ ने जीवन में पर्यावरण की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने पर्यावरण असंतुलन से आने वाली समस्याओं एवं चुनौतियों को रेखांकित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है, जब विश्व पर्यावरण संरक्षण को लेकर एकजुट हो। पर्यावरण निम्नीकरण का विस्तृत वर्णन करते हुए वैश्विक परिदृश्य तथा स्थानीय परिदृश्य पर उदाहरण सहित बताया। प्रो. राजेश धनखड़ ने उपस्थित प्रतिभागियों से संवाद करते हुए उनके प्रश्रों के उत्तर भी दिए। लोक प्रशासन विभाग के अध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह ने स्वागत भाषण दिया तथा व्याख्यान की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डा. समुन्द्र सिंह ने किया। प्राध्यापक राजेश कुण्डू ने उपस्थित जन का आभार जताया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया, प्राध्यापक डा. राजेश कुण्डू, डा. जगबीर नरवाल, डा. समुन्द्र सिंह, डा. सुमनलता समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।