*आरबीएम गैंग का सरगना गिरफ्तार : दो हजार रुपये इनामी हिस्ट्रीशीटर अवैध हथियार समेत पुलिस गिरफ्त में*

deepti sharma report

*आरबीएम गैंग का सरगना गिरफ्तार : दो हजार रुपये इनामी हिस्ट्रीशीटर अवैध हथियार समेत पुलिस गिरफ्त में*

झुंझुनू 15 दिसंबर। जिले की बगड़ थाना पुलिस ने बुधवार को चिड़ावा व सिंघाना इलाके में एक्टिव आरबीएम गैंग के सरगना और सूरजगढ़ थाने से 2000 रुपए इनामी बदमाश विकास उर्फ भैरिया उर्फ भैरू जांगिड़ को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश विकास उर्फ भैरिया के विरुद्ध चिड़ावा और सूरजगढ़ थाने में हत्या का प्रयास, जानलेवा हमला करने, लूट, आर्म्स एक्ट, मारपीट इत्यादि के 7 मुकदमें पहले से दर्ज है। विकास जांगिड़ आरबीएम गैंग का मुखिया है। चिड़ावा और सिंघाना इलाके में सक्रिय इस गैंग का रॉयल्टी व शराब ठेकों में वर्चस्व को लेकर जेएम गैंग से वर्चस्व की लड़ाई है। एसपी कच्छावा ने बताया कि जेएम गैंग के मुखिया जयवीर और उसके गुर्गों को थाना बगड़ की टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दोनों गैंग के मुखिया और उनके गुर्गों के पकड़े जाने से गैंगवार की घटना पर अंकुश लगा है। विकास उर्फ भैरिया के विरुद्ध गांव स्वामी सेही थाना सूरतगढ़ निवासी प्रीतम जाट ने 27 दिसंबर 2021 को पिलानी हॉस्पिटल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि रात 10:00 बजे वह अपने जानकार जयप्रकाश के साथ पिकअप से जा रहा था। रास्ते में उसके गांव का ललित धानक व मनोज स्वामी, पिचानवा निवासी भैरिया ओर किढवाना निवासी दीपक, बीजू,कालू उर्फ सत्येंद्र और 5-7 अन्य व्यक्ति एक पिकअप और दो बोलेरो कैंपर में आये। इन्होंने हमारी पिकअप की टक्कर मारी व फायरिंग कर भाग गए। फायरिंग में कंधे पर गोली लगने से हॉस्पिटल ले जाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह ने बताया कि विकास उर्फ भैरिया घटना के बाद से फरार था। इस पर 2000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ रोहिताश लाल देवेंन्दा के सुपर विजन में टीम गठित की गई। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। बुधवार को थानाधिकारी बगड़ श्रवण कुमार को सूचना मिली कि आरोपी विकास फरारी काटने खुड़ाना से अलीपुर जा रहा है। सूचना पर टीम ने हथियार सहित आरोपी हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया।