आर्म्स एक्ट में ढाई साल से फरार इनामी अभियुक्त गिरफ्तार*

Piyush Sharma Report

आर्म्स एक्ट में ढाई साल से फरार इनामी अभियुक्त गिरफ्तार*

झालावाड़ 18 जुलाई। आर्म्स एक्ट के मामले में ढाई साल से फरार चल रहे थाना मृगवास जिला गुना एमपी निवासी 1000 रुपये इनामी अभियुक्त केवल चंद उर्फ केवल सिंह उर्फ पप्पू मीणा पुत्र प्रेम नारायण (50) को मण्डावर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 15 जनवरी 2020 को डीएसटी प्रभारी दिग्विजय सिंह मय टीम द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान तीनधार रोड पर नाकाबंदी में एंबुलेंस में सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर 11 पिस्टल,तीन देशी कट्टे और चार कारतूस बरामद किए थे। अनुसंधान के दौरान दो और तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया आरोपी केवल चंद तभी से फरार चल रहा था। एसपी तोमर ने बताया कि वांछित अभियुक्तों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उक्त आरोपी की तलाश के लिए मण्डावर थाने के एसआई मुरलीधर नागर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने परंपरागत पुलिसिंग एवं नवीनतम तकनीक का सहयोग लेकर सोमवार को आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। --------------