मॉडल मार्केट के रूप में विकसित होगा किला रोड बाजार, उपायुक्त की अध्यक्षता में बाजार के डिजाइन को लेकर बैठक आयोजित।

रोहतक। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि स्थानीय किला रोड को मॉडल मार्केट के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों तथा डब्ल्यूआरआई इंडिया के प्रतिनिधियों से किला रोड के डिजाइन के संदर्भ में हितधारकों के साथ जानकारी साझा करने को कहा। ताकि सभी को विश्वास में लेकर तथा सभी के सहयोग से किला रोड की डिजाइन को फाइनल किया जा सके। किला रोड पर जल निकासी के लिए ड्रेनों की क्षमता बढ़ाने के लिए 10 दिन में एस्टीमेट तैयार करने के भी निर्देश दिये गए। उपायुक्त यशपाल वीरवार को कैंप कार्यालय में किला रोड की डिजाइन के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा, प्रशिक्षु आईएएस विश्वजीत चौधरी, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी श्वेता सुहाग, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ. संदीप गोयत तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि किला रोड मार्केट को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए आधुनिक डिजाइन तैयार किया जा रहा है। किला रोड मार्केट में बिजली व अन्य सुविधाओं को भूमिगत किया जाएगा। जिसके लिए डब्ल्यूआरआई व अन्य सलाहकारों से बातचीत करके बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि इस डिजाइन के अनुसार ही संबंधित विभागों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करवानी होगी। उन्होंने ट्रैफिक एसएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि वे किला रोड मार्केट के आसपास पार्किंग स्थलों की पहचान कर रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा भगत सिंह पार्किंग में वाणिज्यिक गतिविधियों के साथ पार्किंग को उपयोगी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि किला रोड मार्केट को व्यवस्थित करने के लिए वाहनों के प्रवेश के लिए समय निर्धारित किया जाएगा। पार्किंग प्रतिबंधित स्थलों व सड़क पर खड़े करने वाले वाहनों को क्रेन से उठाकर जब्त किया जाएगा। मार्केट में साफ-सफाई के दृष्टिगत कचरा एकत्रित करने के लिए भी प्रबंध किए जाएंगे। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि नगर निगम द्वारा किला रोड मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगाने के अलावा साफ-सफाई के भी प्रबंध करवाए जाएंगे। किला रोड मार्केट के नजदीक झज्जर रोड चौक से दुर्गा भवन मंदिर तक मुख्य सड़क के मीडियन पर जिगजैग दोपहिया वाहन पार्किंग शुरू की गई है। बैठक में डब्ल्यूआरआई इंडिया की वरिष्ठ एसोसिएट आशिमा भंडारी ने किला रोड को विकसित करने के लिए बनाया गया डिजाइन प्रस्तुत किया। उन्होंने दिल्ली की चांदनी चौक, करोल बाग, सिक्किम के गंगटोक शहर आदि की मार्केट के डिजाइन भी प्रस्तुत किए। डब्ल्यूआरआई इंडिया की टीम में भरत नागपाल व निखिल कुमार शामिल थे।