बांसवाड़ा: मां के सामने ही बेटी का अपहरण......
Sangeeta Tanwani Report

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई. दरअसल कुछ बदमाशों ने मां के सामने ही 11वीं कक्षा की स्टूडेंट को अपहरण कर ले गए. वारदात के वक्त मां और बेटी घर पर अकेली थी. बताया जा रहा है कि करीब सात बदमाश दो-तीन बाइकों पर आए थे. बदमाशों ने जबरन बेटी को उठा लिया और बीच-बचाव में आई मां के साथ बुरी तरह मारपीट की. इन बदमाशों ने लड़की को सात दिनों तक बंधक बना कर रखा. घटना 24 अक्टूबर शाम करीब साढ़े सात बजे की है. आरोप है कि जब वह किसी काम से घर से बाहर थे तभी गांव के ही रहने वाले बंशी पुत्र राजू नट सहित करीब सात लोग उनके घर पर आए और बेटी को जबरन उठाकर ले गए. घर पहुंचने पर पत्नी ने घटना की जानकारी दी. गांव का मामला होने के कारण उसने पंचों से भी मदद मांगी गई. पंचों ने नाबालिग लड़की को पिता को सौंपने का फैसला सुनाया. बदमाशों ने बेटी लौटाने की बात स्वीकार की. इसके बाद बेटी को करीब 9 दिन तक घर में बंधक रखा. पिता ने बताया कि उसकी बेटी पढ़ने में होशियार है और शेरगढ़ स्थित सरकारी स्कूल की कक्षा 11वीं में पढ़ती है. पीड़ित पिता का आरोप है कि मुख्य आरोपी बदमाश प्रवृत्ति का है. मामले की जांच थाने के हैड कांस्टेबल गौतमलाल कर रहे हैं.