अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार सहित चार युवक गिरफ्तार।

Girish Saini Reports

अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार सहित चार युवक गिरफ्तार।

रोहतक। रोहतक पुलिस की विभिन्न टीमों ने गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से चार युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चार देसी पिस्तौल/कट्टा व दो जिंदा रौंद बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अलग-अलग अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई है। प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ निरीक्षक नवीन जाखड़ ने बताया कि सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने नाईट डोमिनेशन के दौरान खेडी साध के पास खरावड़ पुल के पास खड़े युवक को शक के आधार पर काबू किया। जिसकी पहचान विनय निवासी गांधरा के रूप मे हुई। उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। वहीं सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने राजीव गांधी स्टेडियम के पास से सागर निवासी लाखन माजरा को देसी कट्टा सहित काबू किया। आरोपी को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। प्रभारी एवीटी स्टाफ उपनिरीक्षक गोर्धन सिंह ने बताया कि एवीटी स्टाफ की टीम ने आईएमटी चौक के पास गश्त के दौरान रणबीर सिंह हुड्डा पार्क के पास खड़े युवक विकी निवासी सागर कालोनी कलानौर कलां को काबू किया। जिसके पास से एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। इसके अलावा एवीटी स्टाफ की टीम ने एक रुपया चौक के पास से उत्तम निवासी धनीरवास झज्जर हाल मोची मोहल्ला कलानौर को काबू कर उसके पास से एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौंद बरामद किया है। आरोपी को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।