खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने की शुरुआत करेगा एचबीएः देवेंद्र सिंह

Girish Saini Reports

खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने की शुरुआत करेगा एचबीएः देवेंद्र सिंह

बहादुरगढ़। ऑल इंडिया अंडर-19 रैंकिंग सेलेक्शन प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को एचएल सिटी, बहादुरगढ़ स्थित शाइनिंग स्टार बैडमिंटन अकादमी में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान और मुख्यमंत्री, हरियाणा के सलाहकार देवेंद्र सिंह (सेवानिवृत आईएएस) ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव तथा प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अजय कुमार सिंघानिया ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में सीआरपीएफ के एडिशनल डायरेक्टर जनरल रणदीप दत्ता आइपीएस, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष ओ डी शर्मा, राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष अशोक मित्तल, बहादुरगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार यादव एचसीएस तथा एचएल सिटी के राकेश जून ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत के कोने कोने से लगभग 1100 खिलाड़ी भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। जिसमें लगभग 650 लड़के व 450 लड़कियां खिलाड़ी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में डच एंड जर्मन जूनियर इंटरनेशनल-2023 के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन टूर्नामेंट होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पूरे भारत में अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन श्रेष्ठ खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने की शुरुआत भी कर रहा है। यह छात्रवृत्ति बीडबल्यूएफ रैंकिंग व नेशनल रैंकिंग के आधार पर दी जाएगी। मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह ने इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और नॉर्थ जोन की बैडमिंटन स्पर्धाओं में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले हरियाणा के विभिन्न खिलाड़ियों को लगभग 10 लाख रुपये के पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। इस मौके पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी, आयोजन समिति के सदस्य, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी, खिलाड़ी, कोच, अभिभावक व खेल प्रेमी मौजूद रहे।