शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा देने में छात्रावासों का महत्वपूर्ण योगदानः प्रो. सुजाता सांघी
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की नवनियुक्त चीफ वार्डन (गर्ल्स) प्रो. सुजाता सांघी ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए छात्रावासों का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान होता है। विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास रहता है कि विश्वविद्यालय में लगातार छात्रावास सुविधाएं बढ़ाई जाएं। प्रो. सुजाता सांघी चीफ वार्डन (गर्ल्स) ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कन्या छात्रावास नंबर-4 का निरीक्षण कर छात्रावास की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्राओं से बातचीत भी की। इस मौके पर डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. मीनाक्षी भाटिया व कोऑर्डिनेटर डॉ. विनीता माथुर भी मौजूद रही। प्रो. सांघी ने कहा कि छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के लिए होस्टल समय कीमती समय होता है। इस समय को और अधिक बेशकीमती बनाने के लिए छात्रावास में इंडक्शन कार्यक्रम, सांस्कृतिक संध्या, मोटिवेशन स्पीच व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा। छात्रावास कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रो. सांघी ने कहा कि छात्रावास की सभी छात्राओं के साथ व्यक्तिगत लगाव बहुत आवश्यक होता है। ताकि छात्रावास में भी उन्हें पारिवारिक माहौल उपलब्ध हो सके। इस दौरान कोऑर्डिनेटर डॉ. ज्योति कटारिया, डॉ. अनु गुप्ता, डॉ. गीतू धवन, लेडी वार्डन ज्योति मेहता, मोनिका लांबा, रितु यादव, मनजीत व सुमन भोला उपस्थित रहे।