अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता ख़िताब हिंदू कॉलेज के नाम।
Girish Saini Reports

रोहतक। लालनाथ हिंदू कॉलेज के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल खेल प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान हिंदू प्रबंध समिति राजेश सहगल रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा, अश्विनी खुराना, सुनील कुमार आहूजा, श्याम कपूर, डॉ नीलम मग्गू, डॉ अंजू देशवाल व डॉ प्रदीप ने किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने सरस्वती मां के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि राजेश सहगल ने अपने कहा कि खेल एक अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिंताओं से मुक्ति प्रदान करती है। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा महाविद्यालय हमेशा से खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आया है और आगे भी करता रहेगा। विभागाध्यक्ष एवं संयोजक डॉ प्रदीप ने वार्षिक गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय सॉफ्टबॉल अंतर महाविद्यालय प्रतिस्पर्धा में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने भाग liya। प्रथम स्थान मेज़बान लाल नाथ हिंदू कॉलेज रोहतक, द्वितीय स्थान ऑल इंडिया जाट हीरोज मैमोरियल जाट कॉलेज रोहतक एवं तृतीय स्थान संयुक्त रूप से दो टीमों यूटीडी रोहतक एवं गवर्नमेंट कॉलेज महम ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका सुमित पंघाल ,योगेश राज, दीपक , डॉ प्रदीप ने निभाई। टीम इंचार्ज व सिलेक्शन कमेटी में डॉ तेजपाल (यूटीडी एमडीयू ,रोहतक), मनीष हुड्डा (जाट कॉलेज रोहतक ),डॉ विशाल नेहरा (गवर्नमेंट कॉलेज महम), डॉ रवीन (गवर्नमेंट कॉलेज, झज्जर) एवं डॉ प्रदीप (श्री लाल नाथ हिंदू कॉलेज रोहतक) रहे। एमडीयू के योगा कोच मनीष धनखड़ ऑब्जर्वर के रूप में विशिष्ट अतिथि रहे। प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए डॉ प्रदीप व मौसम की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है और हमारी दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा है। डॉ नीलम मग्गू , अनिला बठला, डॉ अंजू देशवाल व डॉ प्रदीप श्योराण ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्राफ़ी व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही क्वान किडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों लतिका, अमन कुमार व दीपांशु को भी सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ नीलम मग्गू , अनिला बठला, डॉ अंजू देशवाल, कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रदीप श्योराण, डॉ रजनी कुमारी, मौसम,डॉ शिखा फौगाट, बंदना रंगा, डॉ पूजा चावला, डॉ राजेश गहलावत, डॉ सुमित कुमारी दहिया, डॉ प्रवीण शर्मा ,डॉ सन्नी कपूर, डॉ रौनक, हर्षिता, कंचन, गगन, डॉ चित्रा शर्मा , किरण देवी सोनिया सहित अन्य प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।