अर्पण मानसिक दिव्यांग संस्था में बच्चों के लिए गतिविधियां आयोजित।
Girish Saini Reports

रोहतक । जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित अर्पण मानसिक दिव्यांग संस्था में शनिवार को जीएसटी दिल्ली के सदस्यों ने विशेष बच्चों के साथ समय बिताया। संस्था के सदस्यों विवेक सैनी, विकास, आनंद, हरीश, रोहित, कुणाल सहित अन्य का विशेष बच्चों ईशा, मनीषा, राखी व भारत ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर इन विशेष बच्चों के साथ विभिन्न इंडोर गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें रंगोली बनाना, लूडो, टेनिस व कैरम खेलना, थंब पेंटिंग, पंजा लड़ाना सहित अन्य गतिविधियां शामिल रही। संस्थान इंचार्ज नीलम ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान बच्चों को स्टेशनरी और रिफ्रेशमेंट भी वितरित की गई। इस मौके पर ज्योति, अंजू, नरेश, मीनाक्षी, रोहित, प्रियंका सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।