राष्ट्रीय ध्वज के सर्जक पिंगली वैकेंया को जयंती पर किया याद।

गिरीश सैनी Report

राष्ट्रीय ध्वज के सर्जक पिंगली वैकेंया को जयंती पर किया याद।

रोहतक। तिरंगा राष्ट्र की आन-बान-शान है। अमर शहीदों तथा बहादुर जवानों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर इस तिरंगे का गौरव कायम रखा। आज प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है कि तिरंगे के मान-सम्मान को बनाए रखने का संकल्प लेते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे। एमडीयू के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने मंगलवार को यह आह्वान राधाकृष्णन सभागार में आयोजित हर घर तिरंगा उत्सव कार्यक्रम में किया। इस कार्यक्रम का आयोजन एमडीयू तथा रोहतक जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय ध्वज के सर्जक पिंगली वैकेंया की जयंती पर उनके सम्मान स्वरूप किया गया। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी पिंगलि वैकेंया का यह गौरवशाली योगदान भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। कुलसचिव ने युवा पीढ़ी से भारत सरकार द्वारा 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में गायन प्रस्तुति के साथ फौजी भाइयों के कर्म एवं समर्पण को नमन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति थीम पर गीत तथा कविता पेश किए गए। कार्यक्रम का समापन ये देश है वीर जवानों का सामूहिक गान तथा भारत माता की जय के नारों से हुआ। कार्यक्रम में संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. विमल मलिक, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मी, विद्यार्थी व एलुमनी मौजूद रहे।