यूनिफेस्ट-2023 में एकांकी नाटक और मिमिक्री में हिंदू कॉलेज दूसरे स्थान पर।

Girish Saini Reports

यूनिफेस्ट-2023 में एकांकी नाटक और मिमिक्री में हिंदू कॉलेज दूसरे स्थान पर।

रोहतक। मदवि में आयोजित 41वें अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव यूनिफेस्ट-2023 में लाल नाथ हिंदू कॉलेज ने एकांकी नाटक हिंदी और मिमिक्री में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी एकांकी नाटक का विषय भेड़िया था। जिसका लेखन और निर्देशन अजय खत्री ने किया। इस नाटक के माध्यम से समाज को व्यक्ति के भीतरी व्यक्तित्व से परिचित करवाया गया है। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने सभी प्रतिभागियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदू कॉलेज के प्रतिभागियों ने हर स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। हिंदू शिक्षण संस्थान के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने टीम संयोजक डॉ. राजेश गहलावत व डॉ. हरदीप सिंह सहित सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डॉ. नीलम मग्गू, डॉ. अंजू देशवाल, डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, डॉ. शिखा फोगाट, वंदना रंगा, डॉ. नीलम राठी, डॉ. शालू जुनेजा, सीमा गोसाईं, मंजू अनेजा सहित सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।