शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को दें प्रकृति प्रेम के संस्कारः डॉ. सीता राम व्यास
गिरीश सैनी Report

रोहतक। आजादी का अमृत उत्सव के तहत एमडीयू में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, शिक्षाविद व चिंतक डॉ. सीता राम व्यास, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने विश्वविद्यालय खेल परिसर में पौधारोपण किया। सीआरएसयू, जींद के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आनंद मलिक, वरिष्ठ नागरिक अमृत लाल, बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो. विनिता हुड्डा, खेल निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल, निदेशक आईएचटीएम डॉ. संदीप मलिक, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. अमर सिंह, पीआरओ पंकज नैन सहित अन्य प्रबुद्ध जन इस पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद रहे। वैश्विक पर्यावरणीय संकट के प्रबंधन में पौधारोपण के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू द्वारा एमडीयू परिसर, संबद्ध महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांवों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एमडीयू के पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षाविद डॉ. सीताराम व्यास ने कहा कि शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को प्रकृति प्रेम के संस्कार को पुष्पित-पल्लवित करना होगा। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि एमडीयू गो ग्रीन मूवमेंट को पूरे मनोयोग से प्रोत्साहित कर रहा है। पौधारोपण कार्यक्रम का संयोजन बॉटनी विभागाध्यक्ष तथा ईएसएम प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो. विनिता हुड्डा ने किया। समन्वयन खेल निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल तथा एसडीओ बागवानी बलजीत सिंह ने किया। इस दौरान खेल परिसर में कदम के पौधे लगाए गए।