जीजेयू की वार्षिक इंटर कॉलेज एथलीट मीट संपन्न, तन्नु और भूपेंद्र बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के खेल निदेशालय के सौजन्य से महाराणा प्रताप स्टेडियम में आयोजित वार्षिक इंटर कॉलेज एथलीट मीट संपन्न हुई। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत जिला खेल अधिकारी जय सिंह कालीरावणा ने शिरकत की। कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुरूष वर्ग की इंटर कॉलेज एथलीट मीट चैंपियनशिप सीआरएम जाट कॉलेज ने जीती। महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय हिसार ने चैंपियनशिप जीती। पुरूष वर्ग में सीआरएम जाट कॉलेज के भूपेंद्र सिंह और महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय हिसार की तन्नु को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। मुख्यातिथि जय सिंह कालीरावणा ने कहा कि जैसे बगैर पढ़ाई के व्यक्ति अधूरा है, खेलों का भी जीवन में उतना ही महत्व होता है। खेलों के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं होता। किसी भी उम्र में खेलों में शुरुआत की जा सकती है।उन्होंने खिलाड़ियों से निरंतर मेहनत करने का आह्वान किया। कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों में खेलों के प्रति रूचि पैदा करना होता है। विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना आवश्यक है। खेल निदेशक डॉ. एस.बी. लुथरा ने स्वागत संबोधन किया। खेल आयोजन की संयोजक सचिव मृणालिनी नेहरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जीजेयू से संबद्ध 26 कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रो. ऋषि पाल, प्रो. राजीव कुमार, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. एस.एस. जोशी, बी.एस. वर्मा सहित स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे। इंटर कॉलेज एथलीट मीट के परिणाम इस प्रकार रहे - पुरुष वर्ग की शॉटपुट में अनिल, लंबी कूद में रविंद्र, 1500 मीटर दौड़ में दीपक, 400 मीटर बाधा दौड़ में अभिषेक, हैमर थ्रो में विपिन, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में भूपेंद्र, रविंद्र, गौरव व राहुल, 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में राहुल, दर्शन, गौरव व पंकज तथा डेकाथलॉन में अजय प्रथम रहे। महिला वर्ग में शॉट पुट में तन्नु, 100 मीटर बाधा दौड़ में रितिका, 1500 मीटर दौड़ में उजाला, लंबी कूद में ज्योति, 400 मीटर बाधा दौड़ में रितिका, हैमर थ्रो में ज्योति, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में अनीता, उजाला, तन्नु व सरिता, 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में उजाला, अनीता, अंजलि व सरिता तथा हेपताथलॉन में कोमल प्रथम रही।