कार्यशाला में जीयू के विद्यार्थियों ने सीखी फिल्म निर्माण की बारीकियां।
Girish Saini reports

गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा वीरवार को फिल्म निर्माण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने शिरकत की। फिल्म निर्माण विशेषज्ञ के रूप में सीबीएफसी (सेंसर बोर्ड) के सदस्य हरिओम कौशिक और विकास कुमार मौजूद रहे। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने फिल्म निर्देशन, अभिनय, फिल्म लेखन, सिनेमेटोग्राफी, फिल्म प्रोडक्शन, रूप सज्जा, वेशभूषा, कला निर्देशन, पार्श्व संगीत रचना, संपादन, कलाकारों के चयन, यूनिट का चुनाव, फिल्मांकन आदि की जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने एक्टिंग और डायरेक्शन से लेकर प्रोडक्शन, सिनेमेटोग्राफी, स्क्रीन राइटिंग, साउंड रिकॉर्डिंग और फिल्म एडिटिंग से संबंधित सवाल भी पूछे। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब दिया। इस मौके पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विशेषज्ञ अतिथियों के साथ विश्व संवाद केंद्र हरियाणा एवं सिने फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले हरियाणा फिल्म महोत्सव का पोस्टर भी जारी किया। यह हरियाणा फिल्म महोत्सव-2022 गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यशाला में मीडिया विभाग के डीन डॉ. राकेश कुमार योगी समेत प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।