विद्यार्थियों ने किया एसआईएचएम का शैक्षणिक भ्रमण।
Girish Saini Reports

रोहतक। जिला के गांव धामड़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने बुधवार को स्थानीय तिलियार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआईएचएम) का शैक्षणिक भ्रमण किया। संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने विद्यार्थियों को संस्थान में उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों व इस क्षेत्र में मौजूद करियर विकल्पों से अवगत कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को फूड एंड बेवरेज सर्विस, हाउसकीपिंग, किचन, रेस्टोरेंट सहित अन्य जानकारी के बारे में भी बताया गया। विकास देशवाल ने विद्यार्थियों को पर्यटन उद्योग में बढ़ती संभावनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि होटल एंड टूरिज्म एक उभरता हुआ क्षेत्र है। जिसमें महारत प्राप्त कर विद्यार्थी बेहतरीन करियर बना सकते हैं। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके करियर चुनाव के प्रति जागरूक करना रहा। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक राजेश कुमार, अनिता व कुसुम भी मौजूद रहे। स्कूल प्राचार्य संगीता रानी ने इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए एसआईएचएम प्राचार्य भानू विग का आभार प्रकट किया।