टिकैतनगर (बाराबंकी): नगर के गल्ला स्टोर के सामने मैदान में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती की शुरुआत हुई

rajesh sharma report

टिकैतनगर (बाराबंकी): नगर के गल्ला स्टोर के सामने मैदान में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती की शुरुआत हुई
टिकैतनगर (बाराबंकी): नगर के गल्ला स्टोर के सामने मैदान में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती की शुरुआत हुई

कुश्ती का पहला मुकाबला राजस्थान व मुरादाबाद के पहलवान के बीच हुआ। कई प्रदेशों से आए पहलवानों के दांवपेचों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। तीन दिवसीय दंगल में विभिन्न प्रदेशों के साथ नेपाल से आए पहलवानों ने करतब दिखाकर जनता की खूब तालियां बटोरी। पहली कुश्ती मोनू पहलवान राजस्थान व मोहम्मद गनी पहलवान मुरादाबाद के बीच हुई। 15 मिनट तक चले कठिन मुकाबले के बाद गनी ने मोनू को चित किया।दूसरा मुकाबला अजय पहलवान राजस्थान व दुल्हादेपुर के सुदामा पहलवान के बीच हुआ यह मुकाबला सुदामा ने जीता । इसके बाद शैतान सिंह पहलवान मथुरा व गूंगा पहलवान सहारनपुर के बीच मुकाबला शुरू हुआ। मुकाबले के दौरान गूंगा पहलवान का गला पकड़ने पर आयोजक गुरूचरन दास ने दोनो को अलग कर दिया जिससे नाराज शैतान पहलवान ने आयोजक को अखाड़े से नीचे ढकेल दिया। और अखाड़े मे कुश्ती का चैलेज किया। गुरचरन दास ने उनके साथ कुश्ती का हाथ मिलाया। जिसके बाद रोमाचक मुकाबले मे गुरूचरन ने शैतान को मैदान में कई बार धोबी पाट मारकर पटका। दस मिनट तक चले मुकबले मे गुरूचरन ने शैतान को चित किया। भीम पहलवान राजस्थान व गनी के बीच मुकाबले में गनी ने राजस्थान के भीम पहलवान को धूल चटाई। दंगल की शुरुआत ब्लाक प्रमुख रत्नेश सिंह मिंटू ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर की। पंकज मिश्रा, नितिन मिश्रा, विष्णु जोशी, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, ,हरपाल सिंह, राजेश शर्मा,सत्यम गुप्ता विकास तिवारी, राकेश शुक्ला मौजूद रहे।