महाशिवरात्रि पर सिद्धनाथ मन्दिर पर उमड़ा जन सैलाब ।

संवाददाता बच्चे भारती

महाशिवरात्रि पर सिद्धनाथ मन्दिर पर उमड़ा जन सैलाब ।
महाशिवरात्रि पर सिद्धनाथ मन्दिर पर उमड़ा जन सैलाब ।

महाशिवरात्रि पर सिद्धनाथ मन्दिर पर उमड़ा जन सैलाब ।


बहराइच। मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और मनचाहे वर की प्राप्ति का वरदान मिलता है। भगवान शिव की कृपा से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है।

महाशिवरात्रि को लेकर शिव पुराण में कई रोचक कथाओं का जिक्र किया गया है, एक कथा के अनुसार शिव जी को पति रूप में पाने के लिए मां पार्वती ने कठिन तपस्या की थी और फागुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को उन्होंने मां पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार किया, इसलिए इस दिन को महत्वपूर्ण माना जाता है।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज जगह-जगह भगवान शंकर के मंदिरों में श्रद्धालु जलाभिषेक के साथ साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं


बहराइच के पांडव कालीन सिद्धनाथ मंदिर में सुबह 2 बजे से ही जलाभिषेक करने वालों का ताता लगा हुआ है।


हजारों की संख्या में मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु भगवान शिव शंकर को जलाभिषेक कर रहे हैं ।


सिद्धनाथ मंदिर के महंत महामंडलेश्वर रवि गिरी जी महाराज ने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही अलौकिक पर बहता है इस महापर्व पर जो भी भक्त शंकर भगवान की आराधना करके मन से कामना करता है वह सभी पूरा होता है।


 सांयकाल थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के गुलाम अली पुरा शिवमन्दिर से शिव जी की भव्य बारात निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मलित थे। 
महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिवरात्रि का पर्व बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया गया मन्दिरों में जल, दूध, बैल पत्री ,कमल गट्टा फल फूल चढ़ाया गया महिलाओं ने घरों में व्रत रख कर पूजा आरती की।


महाशिव रात्रि पर्व के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के बाबा सिद्धनाथ के दरबार व मरीमाता मन्दिर, सिंघारन मन्दिर बेरिया मन्दिर सहित अन्य मन्दिरों पर महिलाओं व पुरुषों के आगमन को देखते जिला पुलिस प्रशासन द्ववारा भारी सुरक्षा के इन्तिजाम किये गये थे छावनी चौराहे से लेकर घण्टाघर व डिगिहा तिराहे से लेकर अस्पताल चौराहे तक भारी पुलिस की तैनाती की गई थी।