ऑल इंडिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लुवास की टीम तीसरे स्थान पर।
Girish Saini Reports

हिसार। उदयपुर में आयोजित 11वीं ऑल इंडिया वाइस-चांसलर ट्रॉफी टूर्नामेंट में लाला लाजपतराय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय हिसार की टीम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। लुवास की वॉलीबॉल टीम में बिजेंद्र सिंह, सुखबीर, अशोक कुमार, नसीब, रविन्द्र, अमित कुमार, अनिल, कुलदीप, राकेश कुमार, मुकेश कुमार के अलावा मैनेजर तरुण कुमार व सुरेंद्र कुमार शामिल रहे। खिलाडियों की इस उपलब्धि पर लुवास के कुलपति प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने टीम सदस्य एवं टीम प्रबंधकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए काम एवं अन्य चीज़ों के साथ-साथ खेल भी अत्यंत आवश्यक है। इससे टीम भावना जागृत होती है। इस मौके पर छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डी.एस. दलाल, खेल समन्वयक डॉ. अंकित एवं डॉ. प्रवीण सांगवान भी मौजूद रहे।