रेडियो समाज तथा संस्कृति का संवाहकः प्रो. हरीश कुमार
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विश्व रेडियो दिवस के उपलक्ष्य में ओपन माइक कार्यक्रम अभिव्यक्ति का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष समेत प्राध्यापक सुनित मुखर्जी तथा डॉ. नवीन कुमार, शोधार्थी व विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम समन्वयन तथा मंच संचालन शोधार्थी प्रिया ने किया। विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि रेडियो जनसंचार का प्रभावी माध्यम है जो कि जन-जन से जुड़ा है। उन्होंने रेडियो को समाज तथा संस्कृति का संवाहक बताया। प्रो. हरीश ने इस अवसर पर प्रेरणादायी कविता पाठ तथा गजल की शानदार प्रस्तुति दी। सहायक प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार ने रेडियो के कृषि विस्तार शिक्षा तथा सामुदायिक जरूरतों विषयक कार्यक्रम पक्ष का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने ग्रामीण जगत के साथ-साथ युवा वर्ग में रेडियो की लोकप्रियता की चर्चा की। सहायक प्रोफेसर सुनित मुखर्जी ने शिक्षा, संगीत, खेल, सम-सामयिक समाचार आदि क्षेत्र पर फोकस्ड रेडियो कार्यक्रमों की चर्चा की। इस कार्यक्रम में शोधार्थी प्रिया ने कविता प्रस्तुति दी। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी- हरिचंद, आशीष, भावना, प्रिंस, आशीष कुमार, निकिता, विजय ने अपनी अभिव्यक्ति दी। समाजशास्त्र विभाग के हितेश तथा अंग्रेजी विभाग की ज्योति ने भी कार्यक्रम में अभिव्यक्ति दी। आभार प्रदर्शन प्रिया ने किया।