डॉ. जितेंद्र कुमार सर्वसम्मति से फैकल्टी क्लब के अध्यक्ष चुने गए।
Girish Saini Reports

रोहतक। एमडीयू के इमसॉर के प्राध्यापक डॉ. जितेंद्र कुमार को सर्वसम्मति से फैकल्टी क्लब का अध्यक्ष चुना गया। फैकल्टी क्लब चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर प्रो. विनय मलिक ने सर्वसम्मति से डॉ. जितेन्द्र कुमार को फैकल्टी क्लब का अध्यक्ष बनने की घोषणा की। मडूटा प्रधान डॉ. विकास सिवाच तथा अन्य प्राध्यापकों ने इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र कुमार को फैकल्टी क्लब का अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ. जितेन्द्र कुमार ने सर्वसम्मति से फैकल्टी क्लब का अध्यक्ष बनाए जाने पर एमडीयू के सभी प्राध्यापकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे और फैकल्टी क्लब में आयोजित होने वाली गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए नए आयाम स्थापित करेंगे। इस मौके पर डॉ. अनुराग खटकड़, डॉ. सुधीर के. कटारिया, डॉ. हरकेश सहरावत, डॉ. गुंजन मलिक, डॉ. अरूण हुड्डा, डॉ. हरिमोहन आदि प्राध्यापक मौजूद रहे। ध्यान रहे कि इससे पहले प्रधान पद के लिए कुल मिलाकर 4 नामांकन दाखिल किए गए थे। जिसमें यूआईटी से डॉ. हरकेश सहरावत, सेंटर फॉर बायोटेक से डॉ. हरिमोहन, आईएचटीएम से डॉ. गुंजन मलिक तथा इमसॉर से डॉ. जितेंद्र कुमार शामिल थे। नामांकन वापस लेने से पहले मडूटा प्रधान डॉ. विकास सिवाच की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. जितेंद्र कुमार को प्रधान बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। शेष तीनों उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। एमडीयू इतिहास में पहली बार है कि फैकल्टी क्लब का प्रधान निर्विरोध चुना गया।