सैफई के राजनीतिक परिवार में गूंजी किलकारी
न्यूज़ डेस्क रिपोर्ट
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के घर में किलकारी गूंजी है. शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के पुत्र आदित्य यादव को रविवार को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है वह पिता बने।
शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव अंकुर इस समय पीसीएफ के चेयरमैन है व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी हैं. शिवपाल सिंह यादव अपने परिवार के साथ नाती को गोद में लेकर खुशी मनाते हुए नजर आए. अपने नाती को गोद में लेकर हंसते हुए यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शिवपाल सिंह यादव ने अपने नाती को गोद में लेकर नामकरण भी कर दिया. उन्होंने अपने नाती का नाम युवराज रखा और अपने यादव परिवार में उसका स्वागत किया.
समाजवादी पार्टी चुनाव में भले ही सरकार नहीं बना सकी लेकिन परिवार में इस नन्हें मेहमान के आ जाने से खुशी की लहर दौड़ गई और जश्न का माहौल है. शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव की शादी 6 वर्ष पूर्व एक राजघराने परिवार की पुत्री राजलक्ष्मी से हुई थी. शादी के 6 वर्ष बाद पूरे यादव में परिवार खुशी का माहौल है. आदित्य यादव की पत्नी राजलक्ष्मी ने लखनऊ के एक निजी अस्पताल में रविवार को पुत्र को जन्म दिया था और परिवार के इस नए सदस्य का नाम भी रख दिया गया. नन्हे युवराज को शिवपाल सिंह यादव अपनी गोद में खिला रहे हैं, यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. जिसमें शिवपाल सिंह अपने नन्हे युवराज को गोदी में लेकर बहुत प्रसन्न नजर आ रहे हैं. शिवपाल सिंह यादव जब अपने नाती को गोद में खिला रहे थे तब उनके साथ उनकी पत्नी सरला यादव भी मौजूद थी.परिवार का यह युवराज भविष्य में राजनीति का युवराज बनेगा या किसी और क्षेत्र में जाकर अपने परिवार का नाम रोशन करेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल युवराज के नाम को लेकर समर्थकों और सैफई में उत्साह दिखाई दे रहा है.
मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल के परिवार को दी बधाई
शिवपाल सिंह यादव ने जब यह खबर नेताजी मुलायम सिंह यादव को फोन करके बताई तो नेता जी ने भी भाई और पूरे परिवार को बधाई शुभकामनाएं दी इसके बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आदित्य यादव को फोन करके शुभकामनाएं बधाई दी.सैफई परिवार के सभी सदस्यों ने अंकुर यादव बधाई दी.आदित्य यादव पिछले लंबे समय से राजनीति में भी सक्रिय नेता हैं और इस समय प्रसपा मैं राष्ट्रीय महासचिव के पद पर हैं आदित्य यादव की पत्नी राजलक्ष्मी राजा परिवार से संबंध रखती हैं उनके पिता संजय कुमार सिंह मां शारदा कुंवर सिंह राजपूताना परिवार से संबंध रखती हैं उन्होंने शिक्षा लख़नऊ में ग्रहण की राजलक्ष्मी सामाजिक कार्यों में भी एक्टिव रहती हैं पर्यावरण व पशुओं के लिए लगातार लंबे समय से काम करती आ रहे हैं.