एमकेजेके में वाईआरसी कैंप के तीसरे दिन किया मेडीटेशन।
Girish Saini Reports

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में जारी यूथ रेडक्रॉस कैंप के तीसरे दिन बुधवार को ब्रिगेडियर एमएस हुड्डा के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों ने मेडिटेशन का अभ्यास किया। उसके बाद एमडीयू के महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक डॉ. पुष्पा दहिया एवं उनकी टीम ने जेंडर सेन्सीटाइजेशन विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया। इस दौरान जेंडर इक्वलिटी पर पोस्टर मेकिंग एवं स्पीच कंपीटीशन भी आयोजित किया गया। प्रतिभागियों ने नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर अपनी बात रखी। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब, डॉ. दीपिका, डॉ. धनपति सिवाच एवं संतोष आदि मौजूद रहे।