एमकेजेके में पांच दिवसीय जिला स्तरीय कैंप शुरू।

Girish Saini Reports

एमकेजेके में पांच दिवसीय जिला स्तरीय कैंप शुरू।

। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा पांच दिवसीय जिला स्तरीय कैंप का शुभारंभ हुआ। कैंप का शुभारंभ छोटू राम कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्य डॉ. सुनीता आर्य ने किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को कैंप के लिये शुभकामनाएं दी। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने विभिन्न महाविद्यालयों से कैंप में भाग लेने आए प्रतिभागियों का स्वागत किया। योग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ज्योति ने विद्यार्थियों को योग की क्रियाओं और योग के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब, डॉ. धनपति सिवाच, डॉ. दीपिका दांगी और संतोष आदि मौजूद रहे।