गुणवत्ता परक शोध समाज कल्याण एवं राष्ट्र उत्थान का मार्ग प्रशस्त करता हैः प्रो. नवरतन शर्मा
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर में संचालित- रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड स्टेटिस्टिक्स विषयक सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम रविवार को संपन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा ने समापन सत्र में शिरकत की। प्रो. नवरतन शर्मा ने कहा कि शोध का उपयोग समाज कल्याण के लिए हो। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता परक शोध समाज कल्याण एवं राष्ट्र उत्थान का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने प्रतिभागियों से शोध में तकनीक के सही उपयोग में पारंगत बनने का आह्वान किया। प्रो. शर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एफडीसी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एफडीसी निदेशक प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए शोध में सांख्यिकी को महत्वपूर्ण बताते हुए प्रतिभागी शिक्षकों से सांख्यिकी टूल्स के सही इस्तेमाल करने की बात कही। उन्होंने बेहतरीन शोध के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया। एफडीसी की उप निदेशक डॉ. माधुरी हुड्डा ने इस सात दिवसीय प्रोग्राम में आयोजित गतिविधियों का सार प्रस्तुत किया। प्रतिभागी शिक्षकों ने समापन सत्र में अपनी फीडबैक दी। आयोजन सचिव डॉ. एकता नरवाल ने मंच संचालन किया तथा आभार जताया। आयोजन सचिव डॉ. ईश्वर मित्तल ने आयोजन एवं समन्वयन सहयोग दिया। सुबह के सत्र में एमडीयू के डॉ. एस.के. तिवारी ने विशेष व्याख्यान दिया।