प्रदेश सरकार ने आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से घबराकर लगाई प्रदर्शन पर रोकः पीयूष शर्मा Girish Saini Reports
Girish Saini Reports

जयपुर। अडानी द्वारा किए गए घोटाले की जांच ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी द्वारा कराए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर रविवार को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को प्रशासन द्वारा रोक दिया गया। पार्टी कार्यालय पर पुलिस की भारी किलेबंदी कर दी गई। आम आदमी पार्टी के युवा नेता पीयूष शर्मा ने इस कार्रवाई को कांग्रेस सरकार की हताशा करार देते हुए कहा कि यह प्रदर्शन केंद्र सरकार और अडानी के खिलाफ था। इसे प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने क्यों रुकवाया, यह समझ से परे है। जनहित के मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन जनता सहित प्रत्येक राजनीतिक दल का अधिकार है। आप नेता शर्मा ने कहा कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी का विस्तार हो रहा है। जनता द्वारा पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के विकास के मॉडल को पसंद किया जा रहा है। लगातार हर तबके से व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। यहां तक कि वर्तमान प्रदेश सरकार आम आदमी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर अपने बजट में ऐसी ही योजनाओं की घोषणा कर रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार की यह कार्रवाई साफ दर्शाती है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार आप पार्ची की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है। एक तरफ संसद में विपक्षी दल मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठा रहे है। वहीं प्रदेश में आप कार्यकर्ताओं को अपना विरोध दर्ज कराने से रोका जा रहा है। पीयूष शर्मा ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी भाजपा कार्यालय का घेराव करने वाली थी। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा विरोध पर अंकुश लगाने की कार्रवाई अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक है।