गायत्री शक्ति पीठ में बाल संस्कार शाला का आयोजन किया गया
anant tripathi report

लखनऊ। आज शहर के मश्कगंज स्थित गायत्री शक्ति पीठ में बाल संस्कार शाला का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्यों सहित अन्य क्षेत्रीय लोग भी मौजूद थे, इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य आमजन में बाल गर्भ संस्कार सहित बच्चो के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास से संबंधित तकनीक जो हमारे पुरातन समय से हमारे जीवन की मार्गदर्शक रही लेकिन धीरे धीरे सामाजिक व्यवस्था लोगो का इस प्रकार के संस्कारो की जानकारी न होने से कहीं नहीं उसका दुष्प्रभाव का प्रतिफल आगामी जीवन मैं देखना पड़ता है, इस मौके पर आचार्य ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, राजकुमारी गुप्ता ने गर्भ धारण संस्कार के बारे मै लोगो को बताया की अगर गर्भ धारण के समय से ही हम जागरूक हो कुछ नियमो और नियमित प्राकृतिक कॉस्मिक ऊर्जा से जुड़ कर आने वाले शिशु के शारीरिक निर्माण के साथ ही उसका मानसिक विकास भी सांस्कारिक गुणों के साथ हो। इस अवसर पर ज्योतिमा श्रीवास्तव ने बाल संस्कार के विषय में लोगो को अवगत कराया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रितु राज श्रीवास्तव ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था रेखा मृदुल, लल्लू जी अग्रवाल, निशा अग्रवाल, मीना कुमारी, आशा श्रीवास्तव संग संभाली यह कार्यशाला पूरे दिन चली जिसमे लोगो ने पूरे समय रुक कर सभी वक्ताओं के विचारो को सुना और आत्मसात किया, कार्यक्रम मैं भंडारे का आयोजन भी किया गया जो भोजन प्रसाद सभी आमजन ने भी ग्रहण किया ।