ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब एमडीयू के नाम, कुमारी बंटी बनी श्रेष्ठ मुक्केबाज।

Girish Saini Reports

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब एमडीयू के नाम, कुमारी बंटी बनी श्रेष्ठ मुक्केबाज।
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब एमडीयू के नाम, कुमारी बंटी बनी श्रेष्ठ मुक्केबाज।

रोहतक। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एमडीयू की महिला मुक्केबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। दूसरे नंबर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम तथा तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से एलपीयू फगवाड़ा व गुरु नानक देव विवि, अमृतसर की टीम रही। बतौर मुख्यातिथि खेल विश्वविद्यालय, राई, सोनीपत के कुलपति सेवानिवृत आईपीएस सर्वजीत देसवाल ने समापन अवसर पर शिरकत कर विजेताओं को पुरस्कृत किया। आईपीएस सर्वजीत देसवाल ने कहा कि खेल में प्रतिभागिता अहम है। उन्होंने एमडीयू को खेल की नर्सरी बताते हुए यहां उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल मैदानों एवं सुविधाओं की सराहना की। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एमडीयू की विकास यात्रा एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रो. राजबीर सिंह ने जीवन में खेल की महत्ता को रेखांकित करते हुए उपस्थित खिलाड़ियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। खेल निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह ढुल ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा खेल प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली चार मुक्केबाज खिलाड़ियों शिक्षा, मीनाक्षी, मौसम व प्रवीन हुड्डा को उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। एमडीयू की कुमारी बंटी को इस प्रतियोगिता के श्रेष्ठ मुक्केबाज के खिताब से नवाजा गया।