आत्मनिर्भर भारत विषय पर जीयू में राष्ट्रीय संगोष्ठी 14 मार्च को, कुलपति ने किया पोस्टर लॉन्च
Girish Saini Reports

गुरुग्राम। गुरुग्राम विवि के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आगामी 14 मार्च को आत्मनिर्भर भारत: सतत विकास और समावेशी अर्थव्यवस्था विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी का पोस्टर बुधवार को जीयू के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय परिसर में लांच किया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, डॉ. सुभाष कुंडू, प्रो. नीरा वर्मा, डॉ. गायत्री रैना सहित अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. नीरा वर्मा ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण है, जो अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे, प्रणाली, जनसांख्यिकी और मांग के मामले में भारत को एक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के बारे में है। आगामी 14 मार्च को राष्ट्रीय संगोष्ठी में तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। संगोष्ठी में यूएनडीपी के 17 सतत विकास लक्ष्यों के संदर्भ में भारत के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण पांच थीम गरीबी और भुखमरी का पूर्ण निवारण, अच्छा स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कम असमानता और समावेशी विकास, जलवायु परिवर्तन नीली अर्थव्यवस्था और सतत ऊर्जा, नवाचार, बुनियादी ढांचा और आर्थिक विकास रखी गयी है। संगोष्ठी में देश भर से पेशेवर, शिक्षाविद, शोधकर्ता, शोधार्थी, विद्वान एवं विद्यार्थी भाग लेंगे।