जीयू में धूमधाम से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस, शहीदों को किया नमन।
Girish saini reports

गुरूग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा की धुन के बीच 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने जीयू परिसर में ध्वजारोहण किया और सुरक्षा कर्मियों, एनएसएस तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। गणत्रंत दिवस समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। कुलपति दिनेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। विद्यार्थियों ने एकल व सामूहिक गीत पेश कर माहौल देश भक्तिमय बना दिया। कुलपति दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। संविधान ने हमें अधिकार दिए हैं। इसके साथ ही संविधान में हमारे कर्तव्य भी बताए गए हैं। कुलपति ने आह्वान किया कि गणतंत्र दिवस पर सभी नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ले। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर वर्ष 2023 के लिए निर्धारित नैक ग्रेडिंग, यूजीसी मान्यता जैसे लक्ष्य अवश्य पूरा करेंगे। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, डीन अशोक खन्ना, प्रवक्ता कपिल सहित अन्य अधिकारी, प्राध्यापक व कर्मी मौजूद रहे ।