सीएम के प्रस्तावित दौरे के बीच सैनी स्कूल ट्रस्ट पर विवाद, डीसी को सौंपी शिकायत।

Girish Saini Reports

सीएम के प्रस्तावित दौरे के बीच सैनी स्कूल ट्रस्ट पर विवाद, डीसी को सौंपी शिकायत।

हिसार। सैनी सभा ट्रस्ट हिसार द्वारा सैनी समाज की कीमती जमीन अपने ट्रस्टी को देने के खिलाफ सैनी संघर्ष समिति ने वीरवार को जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सैनी संघर्ष समिति के प्रधान महेंद्र सांखला के नेतृत्व में दिया गया। उन्होंने बताया कि यह जमीन सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। जिसे सैनी सभा ट्रस्ट ने अपने ट्रस्ट के सुरेंद्र सैनी को 20 साल के पट्टे पर दे दिया। जो गलत है। उपायुक्त की अनुपस्थिति में समिति ने यह ज्ञापन जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी को सौंपा। जिला राजस्व अधिकारी ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा। जिसमें सैनी संघर्ष समिति ने ट्रस्टी को इस प्रकार जमीन दिए जाने को गलत करार दिया है। ज्ञापन देने के मौके पर एडवोकेट मुकेश सैनी, सैनी संघर्ष समिति के प्रधान महेंद्र सिंह सैनी सांखला, रमेश सैनी प्रधान सैनी सभा, गौरव सैनी जमालपुरिया प्रधान युवा जजपा हिसार, रोबिन सिंह सैनी चौहान, प्रदीप कटारिया सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। ध्यान रहे कि सैनी स्कूल हिसार में 20 दिसंबर को राज्य स्तरीय महाराज शूर सैनी जयंती मनाई जा रही है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे।