गुरुद्वारा मॉडल टाउन, रोहतक में कीर्तन समागम 8 को।

Girish Saini Reports

गुरुद्वारा मॉडल टाउन, रोहतक में कीर्तन समागम 8 को।

रोहतक। दशम सिख गुरु गोबिंद सिंह साहिब के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में महान कीर्तन समागम का आयोजन मॉडल टाउन स्थित गुरूद्वारा में रविवार 8 जनवरी को किया जाएगा। समागम की शुरुआत सुबह 11 बजे अखंड पाठ की संपूर्णता के साथ होगी। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति एवं साध संगत की ओर से आयोजित इस कीर्तन समागम में भाई इंदरजीत सिंह दिल्ली वाले गुरबाणी पेश कर संगत को निहाल करेंगे। हुजूरी रागी भाई राजिंदर सिंह रोहतक वाले भी शबद कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। इस कीर्तन समागम में अरदास के बाद श्रद्धालुओं के लिए गुरु का लंगर अटूट बरतेगा।