कतर ओपन में रोहतक की आशिमा ने जीता रजत
Girish Saini Reports

रोहतक। कतर में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ओपन शॉटगन (ट्रेप शूटिंग) प्रतियोगिता में रोहतक की बेटी आशिमा ने रजत पदक हासिल कर पूरे प्रदेश व रोहतक जिला को गौरवान्वित किया है। इससे पहले भी आशिमा दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी शॉटगन एकल प्रतियोगिता में रजत पदक तथा संयुक्त टीम से स्वर्ण पदक जीत चुकी है। आशिमा का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए किया गया है। इस उपलब्धि पर आशिमा ने कहा कि इतने कम समय में यहां तक पहुंचने में उनकी मां डॉ. सुमित्रा अहलावत का विशेष योगदान रहा है। आशिमा ने बताया कि वह भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर व आईएएस अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती है। इस मौके पर आशिमा की मां डॉ. सुमित्रा अहलावत ने कहा कि आशिमा की शूटिंग के प्रति विशेष रूचि को देखते हुए उन्होंने इसका प्रशिक्षण शुरू करवाया।